युवलोकसेहत

ठंड में आपके होठों का भी न हो जाए ये हाल, जरुर करें देखभाल

होठों की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स

डिजिटल डेस्क। हमारे होंठ बड़े ही मुलायम और कोमल होते हैं। ऐसे में इनका खास ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है। खासकर ठंड के समय में! क्योंकि ठंड के मौसम में चलने वाली शुष्क हवाएं होठों को रुखा बना देती हैं, जिससे होंठ कटने और फटने लगते हैं। ऐसे में जरुरी है कि होठों का विशेष ध्यान रखा जाए। इससे लिए जरुरी है कि आप होठों की मसाज करना शुरु कर दें। होठों की मसाज के लिए आप निम्न चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

घी से मसाज
देसी घी की कुछ बूंदें लेकर होंठों पर मालिश करें। घी की मसाज से होंठों की दरारें भरती हैं और वे कोमल बनते हैं। इसे रात को सोने से पहले लगाएं और रात भर छोड़ दें।

शहद और चीनी से मसाज
आधा चम्मच शहद में एक चुटकी चीनी मिलाएं। इसे होठों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे डेड स्किन हट जाएगी और होंठ नरम रहेंगे। 1-2 मिनट मसाज करने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।

बादाम तेल और गुलाब की पत्तियां
एक चम्मच बादाम तेल में गुलाब की पत्तियां मिलाएं और इसे होठों पर 1-2 मिनट तक मसाज करें। गुलाब की पत्तियां होंठों को गुलाबी रंग और बादाम तेल नमी देता है।

एलोवेरा जेल की मसाज
ताजे एलोवेरा जेल को होठों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। एलोवेरा जेल होठों की नमी बनाए रखता है और किसी भी जलन या फटी त्वचा को ठीक करने में मदद करता है।

नारियल तेल की मसाज
नारियल का तेल होंठों को नमी प्रदान करता है और उनमें निखार लाता है। सोने से पहले कुछ बूंदें नारियल तेल की लेकर होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। नियमित मसाज से होंठों की दरारें कम होती हैं और होंठ कोमल बने रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *