निदा फ़ाज़ली: पढ़िए उनकी शानदार कृतियां, “हमेशा प्यार एक ही से नहीं होता”
डिजिटल डेस्क। मुक़्तदा हसन निदा फ़ाज़ली या मात्र निदा फ़ाज़ली हिन्दी और उर्दू के मशहूर शायर थे इनका निधन 08 फ़रवरी 2016 को मुम्बई में हो गया। उन्होंने अपने जीवन काल में कई सारी खूबसूरत कविता, गज़ल और नज्म लिखी हैं। जिनमें से कुछ आप यहां पढ़ सकते हैं।
जब भी दिल ने दिल को सदा दी
सन्नाटों में आग लगा दी…
मिट्टी तेरी, पानी तेरा
जैसी चाही शक्ल बना दी
छोटा लगता था अफ्साना
मैंने तेरी बात बढ़ा दी
_______________
जो हो इक बार, वह हर बार हो ऐसा नहीं होता
हमेशा एक ही से प्यार हो ऐसा नहीं होता
हरेक कश्ती का अपना तज्रिबा होता है दरिया में
सफर में रोज़ ही मंझदार हो ऐसा नहीं होता
कहानी में तो किरदारों को जो चाहे बना दीजे
हक़ीक़त भी कहानी कार हो ऐसा नहीं होता
_________________________________
सोचने बैठे जब भी उसको
अपनी ही तस्वीर बना दी
ढूँढ़ के तुझ में, तुझको हमने
दुनिया तेरी शान बढ़ा दी
____________________
जीवन शोर भरा सन्नाटा
ज़ंजीरों की लंबाई तक सारा सैर-सपाटा
जीवन शोर भरा सन्नाटा
हर मुट्ठी में उलझा रेशम
डोरे भीतर डोरा
बाहर सौ गाँठों के ताले
अंदर कागज़ कोरा
कागज़, शीशा, परचम, तारा
हर सौदे में घाटा
जीवन शोर भरा सन्नाटा
चारों ओर चटानें घायल
बीच में काली रात
रात के मुँह में सूरज
सूरज में कैदी सब हाथ
नंगे पैर अक़ीदे सारे
पग-पग लागे काँटा
जीवन शोर भरा सन्नाटा
___________________________