समाचार

लाड़ली बहना योजना: मैंने बहनों को इज्जत, सम्मान तथा आत्मबल प्रदान किया- शिवराज

कभी भी बहनों का सिर नहीं झुकने देगा शिवराज

डिजिटल डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के रूप में मैंने एक हजार रुपए ही नहीं, सही मायनों में बहनों को इज्जत, सम्मान तथा आत्मबल प्रदान किया है और वचन देता हूँ कि कभी भी बहनों का सिर नहीं झुकने दूंगा। मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में भाई-बहनों, युवाओं और किसानों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आष्टा के विकास के लिए अनेक विकास और निर्माण कार्यों के साथ आष्टा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने और 3 नये सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों से कहा कि उन्हें गरीब नहीं रहना है। मेरी कोशिश है कि स्व-सहायता समूह को आंदोलन बनाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करना। प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके, जिनकी वार्षिक आमदनी 2 करोड़ है, का संचालन बहनों को सौंपा जायेगा। लाड़ली बहना योजना जिंदगी बदलने की योजना है और मैं 250 रुपए के मान से बढ़ाकर योजना की 1000 रूपये की राशि को 3000 रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए मजबूर रहने वाली बहनें अब मजबूत हुई हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने आष्टा में आष्टा नगर पालिका में 5 और अन्य नगर परिषदों में एक-एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए जाने, नर्मदा-पार्वती और काली सिंध लिंक सिंचाई योजना में छूटे गाँव को भी जोड़े जाने और योजना के शेष कार्य पूरे करवाने की घोषणा की। उन्होंने 3 सीएम राइज स्कूल के निर्माण और कन्या छात्रावास और आश्रम के विस्तार की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें भेंट किए गए चांदी के दो मुकुट आयोजकों को सौंप कर उनकी बिछिया बनवा कर कन्या विवाह योजना में बेटियों को भेंट करने को कहा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नही सेवक है, उनका जन्म किसान परिवार में हुआ है, जितनी भी उनकी जिंदगी है, उसे वे जनता की जिंदगी बदलने में लगाएंगे। उनका मकसद किसान, बहन बेटियों, भाईयो तथा नौजवानों की जिंदगी बदलकर मध्यप्रदेश को बेहतर बनाना है।

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी नहीं करने सहित कई योजनाओ को बंद करने का हवाला दिया और कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण को ही अपना लक्ष्य बनाया है। गरीबों को मुफ्त में राशन, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल, जैसी अनेक योजनाओं से आमजन की जिंदगी बदली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हर वर्ग की चिंता है, युवाओं के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रोजगार की दिशा में अभूतपूर्व कदम है। एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती जारी है, अब तक 55 हजार नौकरी दी जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने उद्यम क्रांति योजना को भी युवाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बहन-बेटियों की सुरक्षा के मद्देजनर शराब दुकानों के अहाते बंद किए हैं। बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटे-बेटियों को जल्दी ही लैपटाप के लिए 25 हजार की राशि दी जायेगी। स्कूल में टॉप करने वाले प्रत्येक बालक और बालिका को स्कूटी देंगे। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे, जो उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में पढ़ेंगे, उनकी फीस सरकार जमा करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों और बहनों को मजबूर से मजबूत बनाने के लिए उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह, प्रतिभा किरण जैसी योजनाओं के साथ स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत पद देकर विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है। पुलिस सहित अन्य सेवाओं में महिलाओं के लिए नौकरी सुरक्षित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही जान चली जाए, वे बहनों का विश्वास नहीं टूटने देंगे।

मुख्यमंत्री चौहान का सभा स्थल पर बहनों ने आत्मीय स्वागत कर उन्हें साफा और 51 फीट की राखी बाँधी। मुख्यमंत्री ने बहनों के पाँव पखार कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने लाड़ली बहना सेना बुकलेट के विमोचन के साथ हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया। सम्मेलन को स्थानीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने भी संबोधित किया। सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी सहित अनेक निर्वाचित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *