अभी-अभी
मप्र के आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा ने वीआरएस के लिए दिया आवेदन
-कई महीने सस्पेंड रहने के बाद बहाली हुई, पर नहीं मिला काम
भोपाल. मप्र कैडर के आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन गृह विभाग को दिया है। वर्ष 1986 बैच के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को राज्य सरकार ने निलंबित किया था। उन पर पत्नी के साथ मारपीट के आरोप थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि कोर्ट के निर्देश पर उन्हें बहाल किया गया। जुलाई 2021 में पुरुषोत्तम शर्मा को एक वायरल वीडियो के आधार पर सस्पेंड किया गया था, जिसमें वे पत्नी से झूमाझटकी करते हुए नजर आ रहे थे। गृह विभाग के आला अफसरों के मुताबिक वीआरएस का आवेदन मिला है, जिसका परीक्षण कराया जा रहा है।