100 फीट नीचे पहुंची सृष्टि, रेस्क्यू टीम ने खींचा तो फिसलकर और नीचे गिरी
-मासूम के जीवित होने की उम्मीद बहुत कम
सीहोर. मुंगावली में बोरवेल के गड्ढे में फंसी तीन साल की सृष्टि कुशवाह को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम हरसंभव कोशिश कर रही है। बोरवेल के पास ड्रिल मशीन से गड्ढा खोदा जा रहा है, पर पत्थर होने से इसमें खासी दिक्कत आ रही है। मालूम हो कि सृष्टि तकरीबन 27 फीट गहराई पर फंसी थी, बाद में वह 90 फीट तक नीचे चली गई। इधर, सेना ने रेस्क्यू का मोर्चा संभाला है। रस्सी के आंकड़े से उसे खींचा गया, पर दस फीट ऊपर आने के बाद वह फिर वापस नीचे चली गई। समय बीतने के साथ ही सृष्टि के जीवित होने की उम्मीद बहुत कम बची है, पर रेस्क्यू टीम और परिजन चमत्कार की आस लगाए बैठे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर लगभग 1.30 बजे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। बोरवेल के पास सेना ने तकरीबन 30 फीट तक खुदाई की है। सेना के अफसरों ने गड्ढे में नाइट विजन कैमरा डालकर देखा तो बच्ची में किसी तरह की हरकत नहीं दिखी।