अभी-अभी
ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
-सीहोर के मुंगवाली गांव की घटना
सीहोर. जिले के मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इधर, जैसे ही लोगों को घटना जानकारी मिली, वैसे ही यहां भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक ढाई साल की सृष्टि कुशवाह बोरवेल में गिरी है। रेस्क्यू टीम ने गड्ढे के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की है। दो जेसीबी से बोरवेल के आसपास गड्ढा खोदा जा रहा है। परिजनों के मुताबिक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंची थी। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।