इकलौते बचे चीता शावक की सेहत में सुधार, सवा किलो वजन बढ़ा
-नामीबिया से लाई गर्ई मादा शावक ने चार शावकों को दिया था जन्म, तीन की हो चुकी है मौत
श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क में जन्में चार शावकों में से तीन की मौत के बाद बचे इकलौते शावक की सेहत में सुधार की खबर आई है। डॉक्टरों के मुताबिक शावक के वजन में सवा किलो का इजाफा हुआ है। अब इसे मादा शावक के पास छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 24 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था। इनका वजन कम होने और भीषण गर्मी नहीं झेल पाने के कारण तीन की मौत हो गई थी। चौथे शावक को पालपुर स्थित कूनो के वेटरनरी हॉस्पिटल लाया गया था। डॉक्टरों ने नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों की सलाह से इसका इलाज किया। जिसके बेहतर परिणाम सामने आए। 23 मार्च को जब इस शावक को यहां लाया गया था, तब इसका वजन महज डेढ़ किलो था, जो अब पौने तीन किलो तक हो गया है। बताया जा रहा है कि इस शावक को उसकी मां ज्वाला के पास बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा।