साथ जीने की ली थी कसम, साथ जी न सके, पर एक-दूसरे का हाथ पकडकऱ जान दे दी
-पति-पत्नी ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या
हरदा. भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात पति-पत्नी ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय दुर्गाप्रसाद और 19 वर्षीय रसना उमरिया ने आत्महत्या की है। दुर्गाप्रसाद ने छह महीने पहले ही उसकी पहली पत्नी को तलाक देकर रसना से शादी की थी। इसके बाद से दोनों परिवार से अलग रह रहे थे। शुक्रवार रात दुर्गाप्रसाद और रसना परिजनों से मिलने पहुंचे। यहां जमकर विवाद हुआ। इससे दु:खी होकर दुर्गाप्रसाद और रसना भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास गए और एक-दूसरे का हाथ पकडकऱ मालगाड़ी के सामने कूद गए।
रसना के परिजनों ने पहुंचाया था जेल
दुर्गाप्रसाद का रसना से प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था, लेकिन वर्ष 2022 में रसना नाबालिग थी। ऐसे में रसना के परिजनों ने दुर्गाप्रसाद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसे जेल पहुंचा दिया था। जेल से छूटने के बाद रसना की उम्र जब 18 साल हुई तो दुर्गाप्रसाद ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद रसना से कोर्ट मैरिज कर ली।