प्रदेश की दो महिला मंत्रियों को छोड़ सभी मंत्रियों के ट्विटर अकाउंट से हटाया ब्लू टिक
-ट्विटर ने नॉन पेड अकाउंट्स से हटाए हैं ब्लू टिक
भोपाल. सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने अब नॉन पेड अकाउंट से ब्लू टिक की सुविधा छीन ली है। कंपनी के इस फैसले की जद में मप्र के मंत्री भी आए हैं। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए हैं। गौरतलब है कि ट्विटर ने गुरुवार रात से नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अकाउंट होल्डर को ब्लू टिक के लिए निश्चित राशि देना होगी। बहरहाल मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ऑफिशियत ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल के दो सदस्यों को छोडकऱ सभी के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और ऊषा ठाकुर के अकाउंट पर ब्लू टिक की सुविधा जारी है। मप्र कांग्रेस के अधिकृत अकाउंट पर तो ब्लू टिक की सुविधा है, पर भाजपा के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया गया है।
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने किया था ऐलान
ट़्िवटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर ऐलान किया था। उन्होंने इसे पेड करने की बात कही थी। इसी कड़ी में ट्विटर ब्लू के लिए यूजर को निश्चित राशि देना होगी। भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपए तो वेब के लिए 650 रुपए तय किए गए हैं। साल भर का सबक्रिप्शन लेने पर ट्विटर यूजर को रियायत भी देगी।