भोपाल की भाजपा सांसद की कार को मारी टक्कर, साध्वी ने हमले की जताई आशंका
-भोपाल में 13 अप्रैल की रात वीआइपी रोड पर खानूगांव के पास हुई घटना
भोपाल. भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह की कार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हालांकि ये मामला 13 अप्रैल की रात का है और इसकी शिकायत कोहेफिजा थाने में 14 अप्रैल को की गई थी। दरअसल, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 13 अप्रैल की रात को संत हिरदाराम नगर की ओर जा रही थीं, तभी खानूगांव के पास रात तकरीबन 9.40 बजे एक हाईस्पीड कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। साध्वी की कार के ड्राइवर और गनमैन ने आगे जाकर कार सवार को पकड़ा। घटना की सूचना तत्काल डायल-100 को दी गई। 20 से 25 मिनट के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दो से तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद सांसद वहां से चली गईं। इधर, साध्वी ने अगले दिन कोहेफिजा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की और सुनियोजित हमले की आशंका जताई। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह का कहना है कि मैं एक बड़े प्रकरण में आरोप झेल रही हूं। फोन पर भी अकसर धमकियां मिलती रहती हैं। मेरे जीवन को ऐसे लोगों से खतरा बना रहता है। इस कार ने जिस तरह टक्कर मारी थी, उससे ये सामान्य एक्सीडेंट नहीं लगता है।इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।