1.72 लाख प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट खरीदने सरकार देगी 10-10 हजार रुपए
शिक्षकों ने टेबलेट के लिए राशि बताई नाकाफी
भोपाल. टीचर रिर्सोस पैकेज के तहत स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में कार्यरत 1.72 लाख से अधिक प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक के खाते में दस-दस हजार रुपए देगी। इन शिक्षकों को ये टेबलेट खरीदना अनिवार्य है। हालांकि जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में दो साल या इससे कम का समय है, उनके लिए ये व्यवस्था ऐच्छिक रहेगी। कांग्रेस विधायक तरुण भनोत के सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना 2022-23 में डिजिटल पोर्टल से स्टडी मटेरियल बच्चों को दिखाने समेत ऑनलाइन टीचिंग ट्रेनिंग आदि के लिए अधिकतम दस हजार रुपए टेबलेट के लिए दिए जाने की व्यवस्था है। शिक्षक तय मापदंड से अधिक का टेबलेट भी ले सकतेे हैं, पर इसके लिए अतिरिक्त राशि उन्हें स्वयं देना होगी। चार साल बाद इस टेबलेट का उपयोग शिक्षक व्यक्तिगत कर सकते हैं। इससे पहले इसे ट्रेक करने की व्यवस्था होगी।
25 साल से नहीं हुई व्यायाम शिक्षकों की भर्ती
विधायक मेवाराम जाटव के स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों की भर्ती के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में उच्च वेतनमान व्यायाम शिक्षकों के 37 तो निम्न वेतनमान शिक्षकों के 646 पद रिक्त हैं। वर्ष 1998 के बाद व्यायाम शिक्षक पद पर नियुक्ति का प्रावधान नहीं होने से भर्ती नहीं हुई थी। हालांकि एक दिसंबर 2022 द्वारा भर्ती नियमों में संशोधन किया है। इसमें प्राथमिक शिक्षक खेल के पद पर नियुक्ति की व्यवस्था है।
पांच साल में बंद हुए 27 इंजीनियरिंग कॉलेज
विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के सवाल के जवाब में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि एक जनवरी 2018 से अभी तक प्रदेश में 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए हैं। हालांकि 11 कॉलेजों ने खुद को निजी विश्वविद्यालय में तब्दील किया है। मंत्री ने बताया कि देश एवं प्रदेश स्तर पर छात्रों की अन्य रोजगार में रुचि होने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रति रुझान कम होने से इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए हैं।