समाचार

तीन ग्लोबल समिट से प्रदेश में हुआ 78862 करोड़ का निवेश, 358 उद्योगों से 77 हजार को मिला रोजगार

-2014 में समिट पर खर्च हुए 14.28 करोड़ तो 2016 में 16.85 करोड़ -दावा: इस साल समिट में 15.42 लाख करोड़ के 6957 निवेश प्रस्ताव मिले

भोपाल. प्रदेश में निवेश को बढ़ाने और रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए वर्ष 2014, 2016 और 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद 358 छोटे-बड़े उद्योगों के शुरू होने का दावा राज्य सरकार ने किया है। तीन ग्लोबल समिट के बाद 78862 करोड़ रुपए का निवेश मिला है। इससे 77 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया हुआ। विधानसभा में चार विधायकों बापू सिंह तंवर, संजय शुक्ला, पीसी शर्मा और डॉ. हीरालाल अलावा ने मप्र में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार से सवाल पूछे। इसके जवाब में औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि इंदौर में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में कुल 15.42 लाख करोड़ रुपए के 6957 निवेश आशय प्रस्ताव मिले हैं। इस समिट में 84 देशों के 491 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इनमें से 40 एमओयू साइन किए गए है। वर्ष 2014 और 2016 में एमओयू साइन नहीं किए गए थे।
दो साल समिट में खर्च हुए 31.13 करोड़
सरकार ने बताया कि इंदौर में वर्ष 2016 और 2018 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में कुल 31.13 करोड़ रुपए खर्च किए। मंत्री के मुताबिक आयोजन के लिए टेंडर नहीं बुलाए गए थे, बल्कि नेशनल पाटर्नर सीआइआइ द्वारा इवेंट का आयोजन किया गया। वर्ष 2014 में समिट पर 14.28 तो वर्ष 2016 में 16.85 करोड़ रुपए का खर्च आया, वहीं वर्ष 2023 में हुए आयोजन के खर्च का विवरण सीआइआइ से नहीं मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *