सनसनीखेज पर दुखद: स्पेशल ब्रांच के एसआइ, उसकी पत्नी और बच्चे की मौत
-आशंका: एसआइ ने पत्नी-बेटे की हत्या कर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
भोपाल. पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुड़ा, उसकी पत्नी कृष्णा और दो साल के बेटे इवान की मौत के मामले ने सनसनी फैला दी। सुरेश का शव रेलवे ट्रैक पर तो कृष्णा और उसके बेटे का शव कोलार स्थित घर पर मिला। कृष्णा और इवान की धारदार हथियार से हत्या की गई है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि एसआइ सौरव ने दोनों की हत्या करने के बाद ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। घटनास्थल से मीट काटने वाला चाकू भी बरामद हुआ है। हालांकि इस घटना के पीछे हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक सुरेश और कृष्णा ने वर्ष 2017 में प्रेम विवाह किया था। इधर, 17 मार्च को बेटे इवान का जन्मदिन था।
2017 बैच के एसआइ था सुरेश
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ हे कि सुरेश वर्ष 2017 बैच का चयनित एसआइ था। वह यूपीएससी की भी तैयारी कर रहा था। कृष्णा से प्रेम विवाह करने के बाद सुरेश पांच साल से कोलार में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक कृष्णा और इवान का शव घर के अलग-अलग कमरों मे ंमिला। कृष्णा का शव जमीन पर तो इवान का शव पलंब पर था, जबकि सुरेश का शव मिसरोद के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। यहां मिली बाइक से सुरेश की पहचान हो सकी। पुलिस जब घर पर पहुंची तो बाहर से ताला लगा था ,जबकि अंदर से टीवी की आवाज आ रही थी। परिजनों के मुताबिक इस घटना में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ हो सकता है।