Health Tips: सुबह की धूप लेने से दूर होती है कई बीमारियां, सिर्फ 20 मिनट की धूप है जरुरी
हाई ब्लड प्रेशर और डिप्रेशन जैसी समस्या को भी दूर करने में कारगर
डिजिटल डेस्क। अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो सुबह की धूप लेने की आदत डाल लीजिए। कहते हैं सुबह की धूप लेना बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप रोज सुबह सिर्फ 20 मिनट धूप लेते हैं तो इससे आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। धूप लेने का सही समय सुबह 8 बजे या फिर इससे पहले लेना सही होता है। सुबह के 8 बजे वाली धूप शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। इस दौरान वातावरण में प्रदूषण कम होता है जिससे धूप की रोशनी आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहती है। आइए जानते हैं सुबह की धूप लेने से क्या- क्या फायदे होते हैं।
हाई ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल- अगर आपका ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो सनबाथ लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। सनबाथ लेने से त्वचा की ऊपरी परत में मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड ट्रिगर होता है जिससे आपके ब्लड वेसल्स को बढ़कर सर्कुलेशन बढ़ाने में सहायता मिलती है। रोजाना की धूप आपका ब्लड प्रेशन कंट्रोल करने में भी मदद करती है।
शरीर को मिलता है विटामिन-डी- रोजाना धूप लेने से आपकी बॉडी को विटामिन-डी मिलता है। भारतीय लोगों में अक्सर विटामिन-डी की कमी होती है जिसके काऱण वायरल बीमारियों का खतरा रहता है। ऐसे में आप इंफेक्शन से बचने, हड्डियां और दांत मजबूत बनाने के लिए रोजाना धूप जरुर लें। सूर्य के संपर्क में आने से मानव शरीर में विटामिन-डी प्रोड्यूस होता है।
डिप्रेशन होगा दूर- धूप लेने से बॉडी में सेरोटोनिन नाम का हार्मोन पैदा होता है जो आपकी बॉडी में अच्छे हार्मोन्स प्रॉड्यूस करता है और डिप्रेशन को दूर करता है।
तनाव होगा कम– धूप में रहने से मेलाटोनिन हार्मोन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यह हार्मोन आपके स्ट्रेस लेवल कम करने में मदद करता है। धूप में बैठने से आपका तनाव काफी हद तक कम होता है।
अस्थमा से होगा बचाव- व्यस्कों और बच्चों में अस्थमा जैसी प्रॉब्लम आम हो गई है। ऐसे में विटामिन-डी का स्तर कम होता है। ऐसे में अगर आप धूप लेते हैं तो इससे आपके शरीर को फायदे मिलेगा।
प्रोस्टेट कैंसर से होता है बचाव- अगर आप धूप से बचते हैं तो आपमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। वहीं कई अध्ययनों के अनुसार, सूर्य का प्रकाश की कमी से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। यदि आप धूप लेते हैं तो इस कैंसर से बचाव रहेगा।
वजन घटाने में मदद- आपको शायद जानकार हैरानी होगी कि धूप वजन कम करने में भी मदद कर सकती है। यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो रोज धूप जरुर लें।
अच्छी आएगी नींद- धूप आपकी नींद की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद करती है। यह हमारी सर्केडियन लय को ठीक करती है जिससे शरीर में लाइट से मेलाटोनिन बनता है।