शिवपुरी में नर्मदापुरम के बच्चों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 40 घायल
-वनवासी कार्यकम में शामिल होने ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे बच्चे
शिवपुरी. नर्मदापुरम के बच्चों को ग्वालियर से शाजापुर ले जा रही बस सोमवार सुबह शिवपुरी जिले के ग्राम बांसखेड़ी के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस चालक समेत एक छात्र की मौत हुई है, जबकि 40 बच्चे घायल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के वनवासी लीला के कलाकार और शिक्षक बस में मौजूद थे। ये सभी रविवार शाम ग्वालियर में आयोजित वनवासी लीला का मंचन करने के बाद रात में शाजापुर के लिए निकले थे। सोमवार सुबह तकरीबन छह बजे हाइवे पर गुना की ओर जाते समय बस का टायर फट गया। इससे पास में चल रहे ट्रक से टक्कर लगने के बाद बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस तीन बार पलट कर सडक़ किनारे खाई में गिर गई।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
बस के पलटते ही इसमें सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में नर्मदापुर के बाल कलाकार अमन निरापुरे (19) और बस चालक करन यादव निवासी ग्वालियर की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ट्रक चालके के खिलाफ केस दर्ज किया है।