समाचार
मासूम की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लूटे पांच लाख रुपए
-बदमाश आठ तौला सोना, आधा किलो चांदी और नकदी ले गए
शिवपुरी. करैरा ब्लॉक के ग्राम नरौआ में सोमवार रात किसान के घर घुसे बदमाशों ने डेढ़ साल की बच्ची की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर पांच लाख के जेवर और नकदी लूट ली। पुलिस के अनुसार नबाब रावत घर में बने आंगन में सो रहे थे। सोमवार रात तकरीबन12 बजे चार बदमाश आए और उनके सिर पर कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद नवाब का मुंह कपड़े से बांध दिया। बदमाश घर में घुसे और नवाब की बहू और बेटी को बंधक बनाया। इसके बाद नवाब की डेढ़ साल की नातिन की कनपटी पर कट़्टा अड़ाकर अलमारी की चाबी मांगी। ये देख घरवालों ने चाबी दे दी। बदमाशों ने आठ तौला सोने के जेवर, आधा किलो चांदी और 60 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।