मप्र में महिलाओं को मिलेगा सात दिन का अतिरिक्त अवकाश
-महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
भोपाल. मप्र में सरकारी सेवाओं में कार्यरत महिलाओं को सात दिन का अतिरिक्त अवकाश दिया जाएगा। इसे ये अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग में ला सकेंगी। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला दिवस पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षा और महाविद्यालयों में पढऩे वाली छात्राओं को वित्तीय साक्षरता कोर्स में भी पारंगत किया जाएगा। गुरुवार को पे्रस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होली के चलते कार्यक्रम नहीं किया गया, लेकिन बहनों के कल्याण के लिए सरकार निर्णय पहले ही ले चुकी थी। इसके तहत बालिकाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें हैंडलूम और लोक कलाओं में पारंगत किया जाएगा। महिला हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगारों को एनआइडी और निफ्ट जेसे संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक से लैस करेंगे। इसके अलावा आइटीआइ की छात्राओं को डिजिटल और वित्तीय ज्ञान, अंग्रेजी भाषा आदि का 80 घंटे तक का प्रशिक्षण देंगे। जॉब फेयर के जरिये रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।
दिव्यांगता के बावजूद पेश की मिसाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांग महिला सुपरवाइजर संतोष चौहान को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि संतोष दोनों हाथ न होने के बावजूद आंगनबाडिय़ों के दो सेक्टर और 128 केंद्रों का कामकाज संभालती हैं। संतोष राजगढ़ के खिलचीपुर में पदस्थ हैं। सीएम ने बताया कि संतोष महिलाओं के लिए पे्ररणा बनी हैं। 1988 में आठ साल की उम्र में करंट लगने की वजह से उनके दोनों हाथ चले गए थे, लेकिन उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। वे मोबाइल फोन लगाकर बात करती हैं और गांवों का दौरा भी करती हैं।