मप्र में जेल में बंद कैदियों का बढ़ाया पारिश्रमिक
-गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को की घोषणा
भोपाल. मप्र में बंद कैदियों को काम के बदले दिए जाने वाले पारिश्रिमिक में बढोतरी की गई है। रविवार को मप्र के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि मप्र में सजायाफ्ता कैदियों में से कुशल श्रमिकों को 194 रुपए मानदेय दिया जाएगा, पहले इन्हें 120 रुपए दिए जाते थे। इसी तरह अकुशल श्रमिकों को 72 रुपए की बजाय 92 रुपए दिए जाएंगे। यहां बता दें कि मप्र की जेलों में 21000 से अधिक कैदी ऐसे हैं, जिन्हें अदालतों से सजा मिल चुकी है। इन कैदियों को उनकी क्षमता के मुताबिक काम में जुटाया जाता है। इसमें कारपेंटर, फेब्रिकेशन समेत अन्य काम शामिल हैं।
एनआइए ने पूछताछ के लिए पकड़े थे दो युवक
गृहमंत्री ने कहा कि एनआइए ने पिछले दिनों सिवनी से दो युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा था, जिन्हें छोड़ दिया गया है। हालांकि इनके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की पड़ताल की जा रही है।
दिग्गी पर गृहमंत्री ने कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि वे खुद ही कहते हैं कि मैं जहां जाता हूं, वहां कांग्रेस के वोट कट जाते हैं।