समाचार

मप्र में गर्मी ने दिखाना शुरू किया रौद्र रूप, राजगढ़ में पारा पहुंचा 43 डिग्री

-प्रदेश के नौ शहरों में चढ़ा पारा, 40 डिग्री के पार

भोपाल. मप्र में कई दिनों से जारी मौसम में बदलाव, पारे के उतार-चढ़ाव और बादलों की आवाजाही के बीच अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सूरज ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मप्र में बुधवार को अधिकतर शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री के साथ राजगढ़ में तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में प्रदेश में गर्मी का सितम बढ़ेगा। बुधवार को प्रदेश के नौ शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि अप्रेल के मध्य में मौसम एक बार फिर बदलेगा और लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलने की संभावना है। इधर गर्मी बढऩे के साथ ही लोगों ने इससे बचने के जतन शुरू कर दिए हैं। घरों में कूलर-एसी गर्मी से राहत दे रहे हैं तो बाजार में मिलने वाले शीतलपेय और आइसक्रीम गर्मी से बचाव में मददगार साबित हो रही है। भोपाल में बुधवार को अधिकतम 40 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। इससे सडक़ों पर आम दिनों की तुलना में लोगों की मौजूदगी कम रही।
वे शहर जहां तापमान रहा 40 डिग्री और इससे अधिक
मप्र के राजगढ़ में सबसे अधिक 43 तो बुंदेलखंड के दमोह और खजुराहो में 41.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। मालवा के रतलाम में 40.6 डिग्री और नर्मदापुर में 40.7 डिग्री पारा रहा। गुना, सतना, भोपाल और मंडला में 40 डिग्री तक पारा पहुंचा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *