समाचार
मप्र के सागर में 95 लोगों ने की सनातन धर्म में वापसी
बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कराई घर वापसी
सागर. सागर में आयोजित हो रही बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में रविवार को 50 परिवारों के 95 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की। शास्त्री ने मंच से इन लोगों से बात की। लोगों ने शास्त्री से कहा कि वे उनसे प्रेरित होकर सनातन धर्म में वापस आए हैं और अब कभी वापस नहीं जाएंगे। कथा में पं. शास्त्री नेकहा कि जब तब सांसें रहेंगी तब तक हिन्दू को बिखरने नहीं देंगे। कथा के दौरान हो रही बारिश को देखते हुए शास्त्री ने कहा कि जमीन जरूर गीली हो है, लेकिन जमीन गीला नहीें होना चाहिए। इधर कथा के सातवें और अंतिम दिन सागर में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। पं. शास्त्री ने घर वापसी करने वालों से कहा कि लोग कहते हैं कि हम नफरत फैला रहे हैं या कोई हमारे भोले-भाले सनातनियों को बहला रहा है।