मप्र के गृहमंत्री का फिल्मी अंदाज- दिग्विजय सिंह न किसी के भाई और न किसी की जान
-नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज- वे पड़ोसी देश में आटा महंगा होने से हैं परेशान
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है। दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह न किसी के भाई हैं और न ही किसी की जान। वे पड़ोसी देश में आटा महंगा होने से परेशान हैं। एक वर्ग विशेष पर नजरे इनायत करने के लिए ये सब बोलते रहते हैं। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने सोमवार को त्योहारों पर पत्थरबाजी और दंगों को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि यदि आप देखें तो रामनवमीं के जुलूस पर सभी प्रदेशों में एक प्रकार की घटनाएं ही हुईं। जुलूस पर पत्थर फेंका गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद दंगा भडक़ गया। ये पत्थरबाजी कौन करता है, पता नहीं, लेकिन पकड़े जाते हैं एक ही वर्ग के निर्दोष बच्चे। प्रयागराज में ईद की नमाज के वक्त पत्थरबाजी हुई थी, जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने 24 अप्रैल को ट्वीट किया था।
गृहमंत्री ने कुछ यूं किया पलटवार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि वे एक ही वर्ग के लोगों को खुद ही पत्थरबाज बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी फुटेज आए हैं। पुलिस, संविधान पर आप सवाल उठा रहे हैं। मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूजा पाठ करने के सवाल पर कहा कि इससे अच्छे दिन क्या आएंगे कि कमलनाथ पूजा कर रहे हैं, हाथ जोड़े खड़े हैं। वे कहते हैं कि मैं बड़ा हनुमान भक्त हूं। आज तक किसी ने उन्हें हनुमान चालीसा पड़ते हुए देखा है क्या? मिश्रा ने कहा कि उन्हें कमलनाथ की धार्मिक आस्था पर आपत्ति नहीं है, पर इन्हें चुनाव के वक्त ही भगवान याद आते हैं।