समाचार
भाजपा विधायक को फोन कर कुल्हाड़ी से काटकर मार देने की धमकी
-कोलारस के भाजपा विधायक को युवक ने किया फोन, गाली गलौज की
शिवपुरी. कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को कुल्हाड़ी से काटकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हालांकि ये प्रकरण चार दिन पुराना बताया जा रहा है। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के मोबाइल पर एक युवक ने फोन कर पहले गाली-गलौज की और बाद में कुल्हाड़ी को काटकर जाने से मारने की धमकी दी। आरोपी युवक ने कहा कि विधायक अगर उसके गांव आया तो वह उसे जान से मार देगा। विधायक ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में की है। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की शिकायत 13 अप्रैल को की गई थी। पुलिस जल्द ही आरेापी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।