समाचार

प्रधानमंत्री मोदी आए आएंगे मप्र, रीवा में चार लाख लोगों का गृह प्रवेश

-प्रधानमंत्री मप्र में 17 हजार करोड़ की योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे। वे यहां पंचायतीराज दिवस पर देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवासा योजना के चार लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे रीवा पहुंचेंगे और एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे यहां 7836 करोड़ की लागत से शुरू होने वाली जल परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रीवा में घर-घर पीले चावल बांटे गए हैं। प्रधानमंत्री रीवा से महाराष्ट्र के कई शहरों तक चलने वाली रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेन रोजाना चलेगी। इससे नागपुर जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रीवा दौरे को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया है। शरिवार को मॉक ड्रिल की गई। हैलिपैड की भी पुख्ता जांच हुई। सभा स्थल के पास रहने वाले तीन हजार से अधिक लोगों को सत्यापन कराया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें दो डीआइजी, आठ एसपी, 20 एएसपी समेत 57 डीएसपी शामिल हैं।
मिल सकती है दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा दौरे के दौरान मप्र को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। ये ट्रेन रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच प्रस्तावित ट्रेन में पहले दिन 300 से अधिक छात्रों को सफर करने की योजना है।
इधर, भाजपा को सता रहे संगठन में विद्रोह का डर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे के साथ ही प्रदेश भाजपा को विंध्य में विद्रोह का भी डर सता रहा है। गौरतलब है कि मैहर से भाजपा के विधायक नरेंद्र त्रिपाठी अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अलग पार्टी बनाने की घोषणा कर चुके हैं। विंध्य के सात जिलों में 30 विधानसभा सीटें है, जिनमें से 24 पर भाजपा काबिज है। हालांकि नगरीय निकाय चुनावों में विंध्य में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे। रीवा और सिंगरौली नगर निगम में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था। यहां आम आदमी पार्टी भी अपना फोकस बनाए हुए हैं। सिंगरौली में आप ने महापौर के पद पर कब्जा जमाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *