पुलिस अफसरों ने गाए फाग-गीत, खूब उड़ा रंग-गुलाल
-डीजीपी की मौजूदगी में लाल परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
भोपाल. राजधानी के लाल परेड ग्राउंड स्थित कबड््डी मैदान में गुरुवार को पुलिस अफसर और कर्मचारी अलहदा अंदाज में नजर आए। मौका था होली मिलन समारोह का। मप्र पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की मौजूदगी में खूब रंग-गुलार उड़ा और फाग गीतों की स्वरलहरियों ने माहौल को खुशनुमा बनाया। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिसकर्मियों से कहा, होली का पर्व पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति और जनसेवा का मूलमंत्र अपनाकर निष्ठावान पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हैं। इस अवसर पर स्पेशल डीजी सुधीर कुमार शाही, जीपी सिंह, एडीजी विजय कटारिया, डी श्रीनिवास राव, जी. जर्नादन, साजिद फरीद शापू, सुषमा सिंह और डीआइजी कृष्णावेणी देसावतु सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा कि होली के दिन पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करने और सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी से तैनात रहते हैं और अगले दिन होली का त्योहार मनाते हैं। पुलिसकर्मियों में पूरे साल भर का जो तनाव रहता है, वह भी होली खेलकर खत्म हो जाता है। इस तरह के आयोजन से सभी तनावमुक्त हो जाते हैं
होली के रंगों ने माहौल किया खुशनुमा
होली मिलन समारोह में पुलिस की अलग-अलग शाखाओं की फाग पार्टी ने प्रस्तुति दी। एसटीएफ 25 बटालियन की फाग पार्टी में शामिल सुनील पाठक, राजेंद्र कुमार सेन, श्रीकृष्ण उपाध्याय, संदीप तोमर, होकम सिंह, राजेश शर्मा आदि ने ‘केसरिया रंग डाले कन्हैया ने केसरिया रंग डाले’ की प्रस्तुति दी। 23वीं बटालियन की फाग पार्टी ने ‘तून्हे कीन्हो जुलम रंग डार, रसिया होली में’ प्रस्तुत किया। इसके बाद पुलिस बैंड की सुमधुर धुनों ने महौल को और होलीमय कर दिया। पुलिस आइटीआइ टीम की शशि, महिमा, रुचि और उनकी साथियों ने देशभक्ति और होली गीतों की प्रस्तुति दी। अंत में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस बल के सभी लोक कलाकारों को सम्मानित किया।