नहीं थम रहा आइपीएल सट्टा: फ्लैट में बैठकर दांव लगवाने वाले आठ गिरफ्तार
-मोबाइल फोन से अपने गुर्गों से बनाए रखते थे संपर्क
भोपाल. क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने आइपीएल पर सट्टा लगाने वाले आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि भोपाल के मिसरोद उपनगर के एक फ्लैट में कुछ लोग सट्टा का कारोबार करते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश दी तो फ्लैट से आठ लोग आइपीएल के मैच पर दांव लगाते हुए मिले। इनके पास से 27 मोबाइल, एक टीवी, एक लैपटॉप और 34250 रुपए नकद बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि सटोरिये मोबाइल फोन के जरिये अपने गुर्गों से भी आइपीएल मैचों पर दांव लगवाते थे।
ये आरोपी पकड़ाए
क्राइम ब्रांच ने मिसरोद की तीन मंजिला इमारत हिमालय रेजीडेंसी के एक फ्लैट से ब्रजमोहन चौरसिया, कपिल शर्मा, अंकित राय, अमित साहू, सुरेंद्र राय, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार और जितेंद्र रोहेला को पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह इन दिनों सक्रिय हैं।