तेरह मामलों में मप्र मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, अफसरों से मांगा जवाब
-मप्र के अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं की जानकारी की तलब
भोपाल. मप्र मानव अधिकार आयोग ने मप्र के अलग-अलग जिलों में हुईं 13 घटनाओं की जानकारी तलब करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है। मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी और सद्रस्य राजीव कुमार टंडन ने इन मामलों में संज्ञान लिया है।
इन प्रमुख मामलों में लिया संज्ञान
1. पुलिस के डर से युवक ने लगाई फांसी
भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में राजगढ़ के चारपुरा गांव का मूल निवासी युवक राजेश वर्मा पैकर्स एंड मूवर्स में हाउस शिफ्टिंग का काम करता था। राजेश का उसकी पत्नी से पैसों के लेनदेन पर विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने थाने में की थी। पुलिस ने राजेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए रिश्तेदार से संपर्क किया। पुलिस और जेल जाने केक डर से राजेश ने घर में ही पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस प्रकरण में निशातपुरा थाने के प्रधान आरक्षक पर राजेश को प्रताडि़त करने के आरोप लगगे हैं। मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच कर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
2.नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
भोपाल के कोलार क्षेत्र में शादी के तीन महीने बाद ही नवविवाहिता सपना लोधी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस इसे खुदकुशी मान चुकी है। इसके लिए पीएम रिपोर्ट और ससुराल पक्ष के बयानों को आधार बनाया गया। इधर, मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी के गले में रस्सी का निशान मिला था, वहीं पुलिस ससुरालवालों के पक्ष में कार्रवाई कर रही है। इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर से जांच कर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
3.कचरे में धधक रही आग, निगम उसे कागजों में हटा चुका
भोपाल के आदमपुर छावनी लैंडफिल साइट में जिन कचरे के पहाड़ों को नगर निगम कागजों में हटा चुका है, वहां आग धधक रही है। निगम इसे हटाने के एवज में लाखों रुपए खर्च करने का दावा करता है। आरोप है कि जिस ठेकेदार कंपनी को कचरे के निस्तारण का ठेका दिया है, वह सही तरीके से काम नहीं कर रही है। यहां आग लगने से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ जारी है। आयोग ने भोपाल नगर निगम के कमिश्नर से संपूर्ण प्रतिवेदन तलब किया है।
4. जिसकी हत्या के आरोप में पिता-भाई जेल में, वो जिंदा लौटी
छिंदवाड़ा जिले की सिंगौरी पुलिस चौकी ेक ग्राम जोपनाला में अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां जिस लडक़ी की हत्या के मामले में पिता जमानत पर तो भाई जेल में था, वह अचानक घर लौट आई। पुलिस ने महज संदेह के आधार पर पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर लिया था। खास बात है कि पुलिस ने ये भी बताया था कि पिता-पुत्र की निशानदेही पर लडक़ी का कंकाल भी मिला था। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर एसपी छिंदवाड़ा से एक महीने में जांच प्रतिवेदन मांगा है।
इन मामलों में भी आयोग ने लिया संज्ञान
मानव अधिकार आयोग ने सागर जिले में खदान में शव मिलने, रतलाम शहर में एक युवक की आत्महत्या के बाद उसके शव को परिजन एसपी ऑफिस लेकर गए थे, इस मामले में ब्लैकमेल की शिकायत की गई थी, पर भी आयोग ने संज्ञान लेकर जवाब तलब किया है। इसके साथ ही धार जिले में दो बच्चों के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत एवं विदिशा जिले के गंजबासौदा में मिट्टी की खदान धसने से एक की मौत के मामले में भी संज्ञान लिया है।