समाचार
तुलसीदास जयंती: सीएम शिवराज ने किया नमन, पुष्पांजलि अर्पित कर कही ये बात
लोक-कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं तुलसीदास
डिजिटल डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीरामचरित मानस के रचयिता महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि “अपनी साहित्य साधना, अपने सांस्कृतिक-लोकजतन से समाज में स्वतंत्र चेतना की लौ को तुलसीदास जी ने प्रज्ज्वलित रखा। सनातन संस्कृति के अद्वितीय लोकनायक के रूप में उनका ओजस्वी व्यक्तित्व हमें सदैव लोक-कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।”