समाचार
डीजीपी पहुंचे प्रशिक्षु नवआरक्षकों के पास, साथ बैठकर किया भोजन
-प्रशिक्षु नवआरक्षकों से की बात, उनकी समस्याएं भी पूछीं
ग्वालियर. डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना मंगलवार को ग्वालियर स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला, तिघरा पहुंचे। प्रशिक्षु नवआरक्षकों को होने वाली समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही इनके समाधान के लिए सुझाव भी मांगे। इसके बाद डीजीपी ने नवआरक्षकों के साथ मैस में भोजन किया। डीजीपी सक्सेना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के साथ ही नवआरक्षकों को देशभक्ति-जनसेवा के मूलमंत्र को ग्रहण करने की बात कही।