खठवीं और धलोट के 03 परिवार भाजपा में शामिल, विधायक नरेन्द्र ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर लिया फैसला
हमीरपुर /
सदर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में खठवीं के अनुसूचित जाती से सम्बन्ध रखने वाले 02 परिवारों तथा धलोट गाँव के 01 परिवार ने भाजपा का दामन थामा है।
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इन सभी का भाजपा में आने पर ज़ोरदार स्वागत किया तथा सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा इन लोगों से भाजपा में शामिल होने से भाजपा परिवार को सुदृढ़ता मिलेगी तथा आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का वर्चस्व और ज़्यादा बढ़ जाएगा। साथ ही उन्होंने यह अपेक्षा जताई कि यह सभी लोग भविष्य में भाजपा का भरपूर साथ देंगे तथा अपने तन-मन से जनता और पार्टी की सेवा करेंगे।
भाजपा में शामिल होने वालों में खठवीं के राजकुमार और राजीव, तथा धलोट गाँव केअश्विन कुमार रांगड़ा एवँ उनके परिवार हैं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा, मण्डल महामन्त्री सुरेश सोनी, भाजपा एस. सी. मोर्चा के महामंत्री सतीश कँवल, मण्डल कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य पुरुषोत्तम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।