कोविड को लेकर सचेत, मॉक ड्रिल से परखीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
-कोविड- के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में
भोपाल. कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी और इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचने प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। ये मॉक ड्रिल दस और 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोविड-19 उपचार की व्यवस्थाओं को परखा गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को रायसेन जिला अस्पताल में सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को आइसीयू में उपलब्ध कराए जाने वाले उपचार की प्रक्रिया को दोहराया गया। अस्पताल में ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई और लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर पाई गईं।
प्रदेश में नियंत्रण में है कोविड-19
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोविड-19 की उपचार की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को उपचार सुविधाओं को सुनिश्चित करने मॉक ड्रिल किया जाएगा। सभी जिलों को ऐहतियाती तौर पर उपचार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।