केरला स्टोरी फिल्म दिखाई, फिर भी नहीं मानी लडक़ी, मुस्लिम लड़ी के साथ भागी
-भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की समझाइश भी नहीं आई काम, भाई बोला- लव जिहाद में बहन को फंसाया
भोपाल. राजधानी में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। एक हिन्दू लडक़ी मुस्लिम लडक़े के साथ भाग गई। ऐसी घटना का अंदेशा होने पर लडक़ी के परिजनों ने उसे खूब समझाया, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी लडक़ी को समझाइश दी और केरला स्टोरी फिल्म भी दिखाई, पर लडक़ी नहीं मानी। परिजनों के मुताबिक लडक़ी अपने साथ 70 हजार रुपए और जेवर भी साथ ले गई है। लडक़ी के भाई का आरोप है कि बहन को लव जेहाद में फंसाया गया। वह कुछ दिन पहले ही मदद के लिए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पास आया था। यहां लडक़ी को सांसद ने केरला स्टोरी मूवी दिखाई और समझाइश दी थी। ये पूरा मामला राजधानी के नए बसेरा क्षेत्र का है। यहां की 20 वर्षीय लडक़ी नर्सिंग की छात्रा है। उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाले नौवीं कक्षा तक पढ़े युसुफ खान से थी। युसूफ पेशे से ड्राइवर है। लडक़ी का परिवार पांच साल पहले ही यहां आया था। आरोप है कि युसुफ ने लडक़ी को बहलाया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया। इसके बाद से वह उसे ब्लेकमैल कर रहा था। इसके चलते लडक़ी ने घर में कई बार चोरी भी की थी। परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने लडक़ी को समझाया, पर नतीजा सिफर रहा। इधर युसूफ के पड़ोसियों का कहना है कि वह बिगड़ैल है और शराब पीने का आदी है। युसूफ की दो बहनें हैं जो फार्मेसी की पढ़ाई कर रही हैं, वहीं पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कार्रवाई करने से इनकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक लडक़ी बालिग है।
शादी की खबर मिली तो करने लगा ब्लेकमैल
लडक़ी के परिजनों का आरोप है कि 30 मई को उसकी शादी होनी थी। सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं। इसकी खबर युसुफ को लगी तो वह ब्लेकमैल करने लगा। आरोप है कि युसुफ ने लडक़ी आइडी पर पर्सनल लोन लिया था। इसका पता उस समय लगा जब घर पर ईएमआई के लिए लेटर आने लगे। इसकी शिकायत कमलानगर थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये किश्तें युसुफ भरेगा।