केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी, गृहमंत्री शाह समेत छह मुख्यमंत्री और राज्यपाल होंगे शामिल
-100 से अधिक वीआइपी की सूची, पुलिस-प्रशासन के तगड़े इंतजाम, मेला ग्राउंड में 45 हजार से अधिक मेहमान शामिल होंगे शादी समारोह में
ग्वालियर. शहर मंगलवार को बड़े शादी समारोह का गवाह बनेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में 45 हजार से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। शादी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फणवनीस, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा इस शादी में शामिल होने ग्वालियर पहुंचेंगे। शादी समारोह में इतनी बड़ी संख्या में वीआइपी की मौजूदगी के चलते पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दो हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। शादी स्थल मेला ग्राउंड, एयरपोर्ट समेत रूट को 25 सेक्टर में विभाजित किया है। पांच-पांच सेक्टर की जिम्मेदारी एक-एक डीएसपी को दी गई है। मेहमानों के रुकने के लिए शहर की तकरीबन सभी होटल और लॉज बुक किए गए हैं।
बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
ग्वालियर में इतनी बड़ी संख्या में वीआइपी की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की अधिकारियों ने समीक्षा की। इस अवसर पर संभागायुक्त दीपक सिंह, एडीजी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल मौजूद रहे। ये बैठक सोमवार को एयरपोर्ट परिसर में हुई। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इधर, मेहमानों के भोजन के लिए आगरा-दिल्ली से हलवाई
केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी में 45 हजार से अधिक मेहमानों को बुलाया गया है। इनके भोजन की व्यवस्था का जिम्मा दिल्ली और आगरा के हलवाइयों को सौंपा गया है। इसके अलावा ग्वालियर और आसपास के शहरों के केटरर्स को भी काम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एक हजार से अधिक कर्मचारी खाना बनाने में जुटे हैं।
मंत्री ने फोन लगाकर लोगों को आमंत्रित
जानकारी के मुताबिक बेटी की शादी के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कई मेहमानों को फोन लगाकर आमंत्रित किया। इनमें मप्र के पुलिस और प्रशासनिक सेवा के कई आला अफसर शामिल हैं।