कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की सांसें थमीं, दक्षिण अफ्रीका से आया था ये चीता
-नेशनल पार्क में रविवार सुबह सुस्त हालत में मिला था उदय
श्योपुर/भोपाल. कूनो नेशनल पार्क से रविवार को बुरी खबर आई। यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता उदय ने बीमारी के बाद दम तोड़ दिया। वह रविवार को सुस्त अवस्था में मिला था। निगरानी दल के मुताबिक चीता उदय सुबह नौ बजे सुस्त हालत में सिर झुकाए मिला था। दल जब उसके करीब गया तो वह लड़लखड़ाकर चलने की कोशिश करने लगा। हालांकि एक दिन पहले उदय स्वस्थ था। इसकी सूचना तत्काल वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गई। मौके पर पहुंचे चिकित्सक दल ने उसका इलाज किया, पर शाम चार बजे उसने दम तोड़ दिया।
मादा चीता साशा की हुई थी मौत
कुछ दिन पहले कूनो में मादा चीता साशा ने किडनी इन्फेक्शन के चलते दम तोड़ दिया था। साशा को नामीबिया से लाया गया था। मौरतलब है कि नामीबिया से 17 सितंबर को आठ चीते लाए गए थे। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिंजरे से आजाद किया था। वहीं कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे। जानकारी के मुताबिक कूनो में मौजूद 19 चीतों में से दो और चीतों की जिंदगी पर संकट है। ये चीते किडनी की बीमारी से ग्रसित बताए जा रहे हैं।