समाचार

कांग्रेस में रार: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने

-सीएम कैंडिडेट को लेकर दोनों नेताओं में जुबानी जंग

भोपाल. एक ओर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सत्ता में वापसी के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर नेताओं में आपसी जुबानी जंग परवान चढ़ रही है। प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कवायद के बीच सीएम कैंडिडेट के चेहरे को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह आमने-सामने आ गए हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को देवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे और उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। ये बात उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के उस बयान के जवाब में कहीं, जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी का सीएम चेहरा ही चुनाव हार जाएगा, तब क्या होगा। गोविंद सिंह ने शुक्रवार को कहा था जब चुनकर आते हैं तो विधायक जिसे चाते हैं वो सीएम बनता है। कांग्रेस प्रजातांत्रिक पार्टी है और प्रजातंत्र में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि निर्णय लेते हैं।
सज्जन बोले-गोविंद सिंह वरिष्ठ थे, इसलिए बने नेता प्रतिपक्ष
पूर्व मंत्री और देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा सीट से विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, डॉ. गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष बने हैं, क्या विधायकों ने उन्हें चुना था? वे वरिष्ठ थे, तो बनाया गया। इसी तरह कमलनाथ के नाम पर प्रदेश में जनता वोट देगी। 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने जनता के हित में जो काम किए थे, वे लोगों को पता हैं। विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नाम और चेहरे पर ही लड़ा जाएगा।
कांग्रेस में घमासान पर भाजपा का तंज
कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच खिंची बयानों की तलवारों को देख भाजपा नेता खुश हैं। भाजपा नेता इसे आपसी खींचतान का नतीजा बता रहे हैं। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने ट्वीट भी किए। इसमें बताया गया कि कांग्रेस नेता बोल रहे हैं कि गोविंद सिंह को उम्र देखकर नेता प्रतिपक्ष बनाया गया, इसका मतलब है कि कांग्रेस में उनकी उपयोगिता ही नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *