कांग्रेस का आरोप: मप्र में आयुष्मान भारत योजना में हुआ बड़ा घोटाला
-राज्य सरकार पर घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप
भोपाल. प्रदेश कांग्र्रेस ने मप्र में भाजपा नेताओं के संरक्षण में आयुष्मान भारत योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मुताबिक प्रदेश में अरबो रुपए का घोटाला किया गया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा और प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने शुक्रवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरेाप लगाया कि आयुष्मान पोर्टल के अनुसार प्रदेश में 627 निजी अस्पतालें में से 422 आयुष्मान अस्पतालों केो अनियमितिताओं के कारण निलंबित किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने विधानसभा में अनियमितता करने वाले मात्र 154 अस्पतालों की सूची दी है। कांग्रेस ने पूछा कि अनियमितता करने वाले अस्पतालों के संचालकों और इन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों, नेताओं पर प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया गया है?
विधानसभा में सरकार ने यह किया था दावा
कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए जवाब का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 506 निजी अस्पतालों में इलाज की बात कही थी। सरकार का दावा था कि पांच लाख 16 हजार 589 मरीजों के उपचार पर 16 अरब 10 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सरकार ने यह भी कहा था कि 154 अस्पतालों में गड़बड़ी सामने आई है।
वेबसाइट पर निलंबित अस्पतालों की संख्या 422
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की अधिकृत वेबसाइट पर मप्र में निलंबित अस्पतालों की संख्या 422 है। इनमें से 84 अस्पताल भोपाल के हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में इन अस्पतालों में गड़बड़ी की गई है।