समाचार
एक दिन लापता हुई मासूम का शव बोरे में बंद मिला, मुंह-नाक दबाकर हत्या
-तंत्र-मंत्र और बलात्कार का एंगल देख रही पुलिस
उज्जैन. मासूम के सनसनीखेज हत्याकांड ने उज्जैन के रहवासियों को झकझोर दिया। मंगलवार दोपहर चिमनगंज क्षेत्र से लापता हुई चार साल की मासूम का शव वाल्मिकी धाम रोड पर नाले के पास बोरे में बंद मिला। मासूम की हत्या नाक-मुंह बंद कर की गई थी। उसके शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं। पुलिस को तंत्र-मंत्र और बलात्कार के एंगल से भी जांच कर रही है। गौरतलब है राजनंदिनी (04) मंगलवार को लापता हुई थी। शाम तक तलाशने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। बुधवार शाम तकरीबन साढ़े छह बजे पुलिसकर्मी को मासूम का शव बोरी में मिला। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। राजनंदिनी के पिता हलवाई हैं और मां दिव्यांग है।