आने वाला भविष्य युवाओं की शक्ति-क्षमता पर निर्भर
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में कहा
अमरकंटक. ‘आने वाला भविष्य युवाओं की शक्ति और क्षमता पर निर्भर करेगा। युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति के रूप में तब काम आती है, जब युवा अपने अधिकारों और दायित्वों के प्रति जागरूक होते हैं।’ ये बात केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को अमरकंटक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वाई-20 परामर्श के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि जलवायु संकट के प्रभावों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में प्रभावी काम किए गए हैं। यदि हम सभी अपने आसपास की प्रकृति का ध्यान रखेंगे तो प्रकृति भी हमारा ध्यान रखेगी। गौरतलब है कि दो दिवसीय वाई-20 में सात अंतरराष्ट्रीय देशों के 19 प्रतिनिधि भागीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा आदिवासी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली 50 महिलाएं, 20 सरपंच समेत अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी ने प्रकृति, वन्य जीवन आदि के संबंध में विस्तार से बताया। युवा मामले क विभाग की सचिव मीता राजीव लोचन ने कहा कि युवा कल के निर्माता हैं। वाई-20 परामर्श का मंच युवाओं के लिए विचारों को साझा करने का मंच है। राजनीति की बात करें तो आज भारत में एक तिहाई मुख्यमंत्री अपने जीवन के शुरुआती चालीस वर्ष में इस पद तक पहुंचे हैं।