आधी आबादी को साधने की कवायद, सीएम ने शुरू की लाडऩी बहना योजना
-हर महीने एक हजार रुपए की दी जाएगी आर्थिक सहायता -5 मार्च को जन्मदिन पर राजधानी से किया सीएम ने योजना का शुभारंभ
भोपाल. आठ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में वोट बैंक को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के जरिये महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। ये राशि उनके बैंक खाते में आएगी। शुभारंभ अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये योजना मेरे दिल से निकली है। इससे बहनें सशक्त होंगी, जिससे परिवार, समाज प्रदेश और देश सशक्त होगा। बहनों के जीवन को सरल और सुखद बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है। सीएम चौहान ने कहा, बहनें अपनी छोटी-मोटी जरूरतों और पैसों की आवश्यकता के लिए परेशान न हो, इसलिए हर महीने बहनो को एक-एक हजार रुपए उपलब्ध कराने की व्यवस्था इस योजना में की गई है। जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है और िजनके पास पांच एकड़ से कम भूमि है और जिन परिवारों में कोई आयकर दाता नहीं है ऐसे परिवारों की 23 से 60 वर्ष की बहनें इस योजना के लिए पात्र होंगी। योजना के लिए 25 मार्च से 30 अप्रेल तक आवेदन भरे जाएंगे। मई महीने में आवेदनों की जांच होगी और दस जून को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि जिन बहनों के बैंक खाते नहीं है, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी।
बहनों का किया गया सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में शामिल होने आईं बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या पूजन भी किया। इस अवसर पर सीएम चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर योजना का लोगो, थीम सॉन्ग और ब्रॉशर का विमोचन किया। इस अवसर पर योजना की आवेदन प्रक्रिया पर बनाई गई लघु फिल्म भी लॉन्च की गई। सीएम चौहान ने बहनों को योजना के आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से कविता का आवेदन स्वयं भरवाया और उन्हें पावती भी दी। चौहान ने बहाया कि आवेदन के लिए सम्रग आइडी नंबर और आधार नंबर आवश्यक है। मूल निवासी और आय-प्रमाण-पत्र आदि की जरूरत नहीं है। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रत्येक गांव और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। यहां आवेदन भरवाने की जिम्मेदारी कर्मचारियों को दी जाएगी। सीएम चौहान ने कहा कि बहनें योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिए और दलाल के झांसे में न आएं। कोई भी कठिनाई आए तो फोन नंबर 181 पर सूचना दी जाए।