अपराधों में कमी लाना हमारी सबसे बड़ी सफलता
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर आयोजित वेबिनार का समापन
भोपाल. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक राजेश गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’ विषय पर आयोजित वेबिनार का समापन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इन वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बरतनी चाहिए है और हॉटस्पॉट के अपराधों में कमी लाना हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी, जिसके लिए हमें अपराधों के मूल कारण के बारे में पता लगाना होगा। आने वाले समय में हम हॉटस्पॉट एरियाओं में कैज्युल कॉन्टेक्ट व कमेटी ऑब्?जर्वर भी निुयक्त करवायेंगे, जिससे अपराधों और अपराधियों पर नजर रखी जाये। साक्षी संरक्षण के तहत अब दो अपराधों को चिन्हित करें और हमारा लक्ष्य रहे कि सजायाबी में वृद्धि हो, जिसके लिए हम एक ट्रायल प्लान बनाये और इस बात को तय करें कि क्या-क्या और कैसे सिद्ध करना है। जिन लोगों ने इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया है, उनका दायित्व है कि वह इसका लाभ अपने मातहतों और साथियों तक पहुंचाये। वेबिनार में पुलिस अधीक्षक सायबर सेल भोपाल वैभव श्रीवास्तव ने सायबर अपराधों में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन (विवेचना, गुमशुदगी के परिपेक्ष्य में) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जप्ती, मेमोरेंडम, पूछताछ एवं भौतिक साक्ष्य संकलन के संबंध में सीआरपीसी में विहित प्रक्रिया और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के साथ ही विभागीय निर्देशों के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि नियम-निर्देशों का पालन करके ही निष्पक्ष और प्रभावी अनुसंधान किया जा सकता है।
एफआइआर के संबंध में दी जानकारी
अजाक शाखा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ विधि अधिकारी विजय कुमार बंसल ने ”प्रथम सूचना रिपोर्ट में अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की दृष्टि से आवश्यक तत्व एवं अधिनियम के प्रमुख प्रावधान” विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पीडि़त को न्याय प्राप्त हो, इसलिये हमारा कर्तव्?य है कि एफ.आई.आर. दर्ज करते समय सही धाराएं लगाई जायें। उन्होंने अधिनियम की विभिन्न जटिलताओं को समझाते हुए प्रतिभागियों से मैदानी स्तर में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा भी की। व्याख्यान के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विवेचन व इस एक्ट की धाराओं में आने वाली समस्याओं के संबंध में श्री बंसल के समक्ष प्रश्न रखे गये, बंसल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का समाधान भी इस वेबिनार के माध्यम से किया गया।