युवलोक

Skin Problems: स्किन की डलनेस और ड्राइनेस ऐसे होगी दूर, त्वचा रहेगी ग्लोइंग और पिम्पल फ्री

सर्दियों में मंहगे प्रोडक्टस नहींं... मुल्तानी मिट्टी से वॉश करें चेहरा

डिजिटल डेस्क। सर्दियों के मौसम में लंबे समय तक धूप सेकने की वजह से टैनिंग होना आम बात है। लेकिन इसके साथ ही इस मौसम में ठंडी हवाओं की वजह से कई तरह की स्किन प्राब्लम जैसे ड्राईनेस, डलनेस, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आदि। इसलिए इस मौसम में चेहरे का ध्यान रखना और भी जरुरी हो जाता है। चूंकि ठंड की वजह से बार बार पानी का यूज करना आसान नहीं होता… इसलिए इस मौसम में स्किन का ख्याल रखने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे को कई तरह के फायदे मिलेंगे। आइए जानते हैं उन फायदों के बारे में।

त्वचा होगी एक्सफोलिएट
यदि आप सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी के साथ चेहरे की क्लींजिंग करते हैं तो त्वचा पर जमे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स साफ होते हैं। मुल्तानी मिट्टी में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के डेड स्किन सेल्स साफ करते हैं। त्वचा के डेड स्किन सेल्स को आप मुल्तानी मिट्टी के जरिए आसानी से साफ कर सकते हैं।

चेहरे से दूर होगा एक्स्ट्रा ऑयल
वैसे तो सर्दियों में त्वचा ड्राई हो जाती है लेकिन कुछ लोगों की स्किन इस मौसम में भी ड्राई रहती है ऐसे में यदि आप मुल्तानी मिट्टी के साथ चेहरा साफ करते हैं तो आपको फायदा होगा। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में मदद करती है। इससे सीबम का उत्पादन कंट्रोल में रहता और ब्रेकआउट्स से भी बचाव रहता है।

मुंहासे होंगे दूर
यदि आपके चेहरे पर बदलते मौसम के साथ पिंपल्स या फिर मुंहासे होते हैं तो चेहरे को मुल्तानी मिट्टी के साथ साफ करें। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासे रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह त्वचा में एक्स्ट्रा सीबम के उत्पादन को भी कम करती है। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से मुंहासे और एक्ने की समस्या दूर होती है। इतना ही नहीं मुल्तानी मिट्टी त्वचा के दाग-धब्बों को भी दूर करती है।

स्किन बनेगी ग्लोइंग
अगर आपकी स्किन बहुत ही डल है तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। यह त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है। यह त्वचा को एकजैसी रंगत देने में मदद करती है। इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। यदि आप सर्दियों में नियमित रुप से चेहरे की मुल्तानी मिट्टी के साथ क्लींजिंग करते हैं तो यह चमकदार बनती है।

चेहरा होगा साफ
मुल्तानी मिट्टी एक अच्छे क्लींजर के तौर पर भी मानी जाती है। इससे चेहरे की सफाई अच्छी तरह से होती है। यह त्वचा को अंदर से साफ करती है। यदि आप सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी को चेहरे से साफ करते हैं तो त्वचा पर जमी गंदगी साफ होती है और धूल मिट्टी भी आसानी से निकल जाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *