युवलोक

Parenting: बच्चों की ये आदतें बनाती हैं उन्हें भीड़ से अलग, क्या आपके बच्चे भी हैं ऐसे

अगर आपके बच्चे में है ये खास आदतें तो बहुत ही होशियार है वो

डिजिटल डेस्क। अपने बच्चों को बेहतर बनाने के लिए हर मॉ बाप लाख कोशिश करते हैं। कुछ तो अपने बच्चों पर प्रेशर भी डालते हैं ताकि वे अपना हर काम अच्छे से करें और लाइफ की रेस में आगे बढ़े। लेकिन कुछ बच्चे बचपन से ही बहुत समझदार और होशियार होते हैं। उन्हें ज्यादा कुछ सिखाने की जरुरत नहीं होती। वे आसानी से सब कुछ समझ जाते हैं। इस तरह के बच्चों में कुछ खास आदतें होती हैं। अगर आपके बच्चे में भी ऐसी आदतें तो समझ जाएं कि आपका बच्चा होशियार है और भीड़ से अलग है।

हर समय पढ़ते रहते हैं
जब इन बच्चों के पढ़ने की बात आती है तो यह और भी चौकने हो जाते हैं। अपनी होशियारी के साथ यह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यों की रुटीन भी संभालते हैं और नियमित पढ़ने रहने के लिए समय भी निकाल लेते हैं।

पढ़ाई में फॉलों करते हैं नई टेक्नीक्स
ऐसे बच्चे यह बात बखूबी जानते हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए कौन-कौन सी रणनीतियां अपनानी है। सब बच्चे पढ़ते हैं लेकिन सबके पढ़ने का तरीका अलग होता है। ज्यादा बुद्धिमान बच्चे जानते हैं कि पढ़ाई के लिए अलग-अलग तरीकों को कैसे अपनाना है।

अपनाते हैं लेटेस्ट टेक्नीक
बुद्धिमान छात्र इस बात को बखूबी जानते हैं कि जरुरत पड़ने पर उन्हें किस चीज का इस्तेमाल करना है और किस व्यक्ति से उन्हें क्या चीज मिलनी है। फिर चाहे किसी टीचर से मदद लेना हो, ऑनलाइन स्टडी हो या फिर किसी छात्र से मदद लेना हो। ऐसे बच्चे बिना किसी मौके की तलाश किए खुद ही अपनी परेशानियों को हल निकाल लेते हैं।

क्रॉस क्वेश्चन में बेहतर
कक्षा में हर समय एक्टिव रहना और टीचर के द्वारा पूछे गए हर प्रश्नों के सही समय पर उत्तर देना भी बुद्धिमान छात्रों की निशानी है। ऐसे बच्चे टीचर से तो सवाल करते हैं साथ में एक विषय पर छात्रों और अध्यापकों के साथ भी विचार साझा करते हैं।

हर बात को करते हैं नोट
सफल और बुद्धिमान बच्चों की एक खासियत होती है वह हर बात को बहुत ही ध्यान से सुनते हैं और उसे नोट करते हैं। उनकी जो बात सिखाई जाए उसके साथ वह अपनी बातों को जोड़कर उसे और भी अच्छे ढंग से दिखाने का हुनर रखते हैं। ऐसे बच्चे हर चीज को नोट करते हैं और उसे ध्यान से सुनते हैं।

समय के होते हैं पाबंद
ज्यादा बुद्धिमान बच्चों में सबसे अच्छी आदत होती है कि वह समय के पाबंद होते हैं। उन्हें पता है कि समय का सदुपयोग कैसे करना है। हर चीज का एक टाइम सेट करके ही वह अपनी रुटीन तय करते हैं। सोने का समय, पढ़ने का समय, खेलने का समय हर चीज का समय यह बच्चे बखूबी मैनेज करते हैं ताकि इन पर किसी तरह का तनाव न रहे।

रखतें है एक लक्षय
बुद्धिमान बच्चे यह बात अच्छे से जानते हैं कि उन्हें अपने लक्षय को कैसे हासिल करना है। वह अपने गोल्स को लेकर बहुत ही सक्रिय होते हैं और अपनी उन्नति के लिए हर समय नए-नए रास्ते खोजते रहते हैं।

माइंडसेट होता है मजबूत
ज्यादा बुद्धिमान यह बात जानते हैं कि एक अच्छी आदत को कैसे फॉलो करना है। वह अपनी क्षमताओं, पूरी होशियारी, कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस के साथ अपनी माइंडसेट मजबूत बनाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *