युवलोकसेहत

Nail Care: क्या आपके नाखूनों की भी हो गई है ऐसी हालत, तो ऐसे करें केयर

इन घरेलू नुस्खों के आपके नाखून रहेंगे हेल्दी और हाथ दिखेंगे खूबसूरत

​डिजिटल डेस्क। बदलते मौसम का असर सिर्फ आपकी त्वचा पर नहीं… बल्कि आपके नाखूनों पर भी होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि मौसम बदलते ही कुछ लोगों के नाखूनों के आसपास की स्किन जिसे क्यूटिकल्स कहते हैं, निकलने लगती है। आमतौर पर लोग इस क्यूटिकल्स को खींच कर निकाल देते हैं। जिससे नाखून के आस पास के एरिया में दर्द होने लगता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू उपाय… जिसे फॉलों कर आप अपनी नाखूनों के आस पास की स्किन को ठीक रख सकते हैं।

क्यूटिकल्स निकलने के हो सकते हैं ये कारण?
नाखून के आस-पास की त्वचा उखड़ने के पीछे एक कारण कम पानी पीना भी है। खासतौर पर सर्दी के दिनों में लोग कम पानी पीते हैं। ऐसे में शरीर में पानी की कमी के कारण स्किन में भी रुखापन आने लगता है और स्किन निकलने लगती है।

इस बात का रखें ध्यान
क्यूटिकल्स को हटाने के लिए कभी भी दांतों का इस्तेमाल न करें। इससे आपको तकलीफ ज्यादा होगी। आप नेलकटर की मदद से निकली हुई स्किन को आसानी से काट सकते हैं। इससे आपको दर्द कम होगा।

ऐसे करें नाखून के आस पास के ​एरिया को हील

यदि क्यूटिकल्स निकलने के कारण आपको बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है तो आप गुनगुना पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बर्तन में पानी को गुनगुना करें फिर 10 से 15 मिनट तक उंगलियों को इस पानी में डुबोकर रखें। इससे आपको दर्द में काफी आराम मिलेगा।

ऑलिव ऑयल के साथ नाखूनों की मालिश करने से आपको दर्द से आराम मिलेगा। रात में सोने से पहले त्वचा पर ऑलिव ऑयल लगाएं। नियमित इस्तेमाल से आपको खुद फर्क दिखने लगेगा।

कटे हुए खीरे के टुकड़े भी क्यूटिकल्स का दर्द दूर करने में मदद करेंगे। क्यूटिकल्स पर खीरे के कटे हुए टुकड़े रगड़ें। कुछ देर ऐसे ही इनके साथ क्यूटिकल्स की मालिश करें। दर्द से काफी आराम मिलेगा।

क्यूटिकल्स निकलने पर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। जेल को करीब 5-10 मिनट के लिए क्यूटिकल्स पर लगा कर रखें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको दर्द से राहत मिलेगी।

ड्राईनेस के कारण नाखून के आस-पास की स्किन उखड़ने लगती है। ऐसे में आप थोड़ा शहद लें और उसे नाखूनों के पास लगाएं। हफ्ते तक इस नुस्खे का इस्तेमाल करें आपको समस्या से राहत मिलेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *