Nail Care: ऐसे करें नाखूनों की देखभाल, नाखून रहेंगे मजबूत और हाइड्रेट
Jojoba Oil से करें मसाज, मॉइश्चराइजर के रुप में करें उपयोग
डिजिटल डेस्क। लड़कियों को अच्छे हेल्दी और लंबे नाखून बहुत पसंद होते हैं। इनकी खूबसूरती बनाए रखने के लिए वे उन्हें पॉलिश करना और शेप में रखना नहीं भूलती। पर कई बार अच्छे से देखभाल करने के बाद भी नाखून कमजोर होने लगते हैं और उनकी ग्रोथ भी कम होती है। ऐसे में अपने नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए आप हफ्ते में कम से कम दो बार जोजोबा ऑयल से उनकी मसाज करें। इससे आपके नाखूनों को कई तरह के फायदे होंगे। आइए जानते हैं उनके बारे में।
नाखूनों बनेंगे मजूबत
जोजोबा ऑयल में विटामिन-ई, बी-कॉम्पलेक्स, जिंक और कॉपर जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो नाखूनों की ग्रोथ में मदद करते हैं। इसके अलावा यह एक मॉइश्चराइजर के रुप में भी कार्य करता है। नाखूनों की सूखी परत इस तेल का इस्तेमाल करने से दूर होती है। नाखूनों को हाइड्रेट रखने के लिए आप जोजोबा ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे यह मजबूत भी होंगे।
नाखूनों का सर्कुलेशन होगा बेहतर
नाखूनों की ग्रोथ के लिए उनका मजबूत और हैल्दी होना जरुरी है। ऐसे में आप जोजोबा ऑयल के साथ नाखून की ग्रोथ कर सकते हैं। इसमें मालिश करने से नाखूनों का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और नाखूनों की ग्रोथ भी होगी।
फंगल इंफेक्शन होगा दूर
नाखूनों में फंगल इंफेक्शन होना एक आम समस्या होती है इसके कारण नाखूनों की ग्रोथ भी कम होने लगती है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए आप जोजोबा ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीफंगल गुण इंफेक्शन से लड़ने में मदद करेंगे। जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें नाखूनों पर लगाएं। इससे फंगस की ग्रोथ कम होगी पंरतु इस बात का ध्यान रखें कि नेल फंगस अगर ज्यादा है तो एक्सपर्ट्स की सलाह से ही इसका नाखूनों पर इस्तेमाल करें।
क्यूटिकल्स को बनाएं मजबूत
सूखे, खुरदरे क्यूटिक्ल भी आपके नाखूनों की ग्रोथ में परेशानी का कारण बन सकते हैं। जोजोबा ऑयल में पाए जाने वाले गुण क्यूटिकल्स को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। क्यूटिक्लस की कंडीशनिंग के लिए भी यह मददगार होते हैं। नियमित मालिश से आप इन्हें मॉइश्चराइज कर सकते हैं इससे यह सूखने, फटने और छीलने जैसी परेशानियों से बचेंगे।
कैसे करें जोजोबा तेल का इस्तेमाल?
सबसे पहले अपने नाखूनों से नेल पॉलिश हटा लें। इसके बाद बोतल को कुछ मिनट के लिए गर्म पानी में रखकर जोजोबा ऑयल को हल्का गर्म करें। इससे जोजोबा ऑयल के अवशोषण में सुधार करने में मदद मिलेगी। ड्रॉपर के साथ जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें लगाएं इससे नाखूनों की त्वचा पर मालिश करें। इसके बाद उंगलियों से कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में तेल की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा और नाखूनों को आराम भी मिलेगा। सारी रात इसे नाखूनों पर लगाकर अगले दिन नाखून साफ कर लें। आपको तुरंत ही फर्क देखने को मिलेगा।