युवलोक
Hair Care: धर पर बालों को कलर करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना होगी दिक्कत
रुखे, बेजान बालों का कारण हो सकता है हेयर कलर, न करें ये गलती
डिजिटल डेस्क। वर्तमान में बालों का सफेद होना एक आम बात है। अब तो छोटी उम्र में ही बालों में सफेदी की समस्या देखने को मिल रहा है। इस वजह से लोग कम उम्र में ही हेयर कलर का उपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं सफेद बालों को छुपाने के लिए और ट्रेंड को फॉलो करने के लिए लोग कई तरह के हेयर कलर अपने बालों पर अप्लाई करते हैं। बालों पर कलर अप्लाई करने के लिए पॉर्लर वाले मोटी कीमत भी लेते हैं। ऐसे में पॉर्लर जाकर हेयर कलर करवाना हमेशा पॉसीबल नहीं होता। इसलिए कुछ लोग घर पर खुद ही अपने बालों को कलर करते हैं। अगर आप भी अपने बालों को घर पर कलर करते हैं। इन बातों का जरुर ध्यान रखें, नहीं तो बालों को डैमेज होने में देर नहीं लगेगी।
- अगर आप अपने घर पर ही बालों को कलर करने जा रही हैं तो सबसे पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ऐसा करने से आपको ये पता लग जाएगा कि कहीं आपके बालों को ये कलर एलर्जी तो नहीं कर रहा। इसका पैच टेस्ट करने के लिए आप इस रंग को कान के पीछे या कलाई पर लगाएं। टेस्ट करने के बाद 24 घंटे इंतजार करके देखें कि कहीं इससे कुछ दिक्कत तो नहीं हो रही।
- आप बाजार से जो भी कलर लेकर आएं हों उसका डिब्बा तुरंत फेंके नहीं। सबसे पहले डिब्बे पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस को सही से पढ़ें और उसी के हिसाब से ही कलर लगाएं। सही प्रोसेस से कलर लगाने से आपके बालों में कलर सही से लगेगा।
- बाजार में मिलने वाले हेयर कलर में ये लिखा होता है कि इसे कितने वक्त तक लगा कर रखना है। अगर आप समय से ज्यादा इसे लगाएंगे तो इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं।
- बालों के लिए कलर खरीदते वक्त ध्यान रखें कि ये नॉन-अमोनिया हेयर कलर हो। इससे केमिकल की स्मेल नहीं आती है। इसके साथ ही आंखों में जलन का खतरा भी कम हो जाता है।
- बालों को कलर करने के एक या दो दिन पहले शैंपू ना करें। अगर आपके बाल एक से दो दिनों तक धोया ना गया हो तो सीबम और बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल स्कैल्प पर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं। ये आपके स्कैल्प पर होने वाली कई परेशानियों से बचाव करता है।
- बालों को घर में कलर करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि गर्म पानी से बाल धोने से कलर हल्का पड़ जाता है और बालों को भी नुकसान होता है। अगर मौसम ठंडा है या आप ठंडे पानी से बाल धोना चाहते तो हल्का गुनगुना पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।