Raksha Bandhan 2023: बहनों के लिए खरीद रहे हैं तोहफा, तो जान लें ये बातें
उपहार के लिए न खरीदें गहरे काले रंग के कपड़े और नुकीली चीजें
डिजिटल डेस्क। रक्षाबंधन का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। इस दिन बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई भी उन्हें उपहार देते हैं। जिस तरह बहनें कई दिनों पहले से ही राखी की तैयारी शुरु कर देती हैं, उसी तरह भाई भी अपनी बहनों को देने के लिए खास तोहफा सोच लेते हैं। लेकिन अपनी बहनों को तोहफा देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप किस तरह का तोहफा दे रहे हैं। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कुछ वस्तुएं ऐसी हैं, जिन्हें तोहफे में नहीं देना चाहिए। पहले उनके बारे में जान लीजिए। फिर तय कीजिए कि बहन को देने के लिए क्या सही रहेगा।
नुकीली चीजें- ज्योतिष शास्त्र और वास्तु में ऐसी चीजों को उपहार में देना अशुभ माना गया है। इसलिए रक्षाबंधन पर बहनों को भूलकर भी नुकीली चीजें जैसे मिक्सर ग्राइंडर, चाकुओं का सेट, आईना या फिर फोटो प्रेम आदि उपहार में नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही रुमाल भी नहीं देना चाहिए। इससे रिश्तें में दूरी आती है।
काले रंग के वस्त्र- रक्षाबंधन पर बहन को उपहार स्वरूप उनकी पसंद के वस्त्र भी दे सकते हैं। वैसे भी महिलाओं को कपड़ों की शॉपिंग करना बहुत अच्छा लगता है। स्त्रियों में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है और उन्हें खुशी देने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इस दिन काले और नीले रंग के कपड़े नहीं देने चाहिए।
चप्पल- कुछ लोग बहनों को रक्षाबंधन के अवसर में उनकी पसंदीदा चप्पल या फिर सेंडल उपहार में देते हैं, लेकिन जूते चप्पल देना सही नहीं माना जाता है। इसके अलावा किसी को भी उपहार में नुकीली और धारदार चीजें नहीं देना चाहिए।
ये चीजें देना होगा शुभ
- रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को तोहफे में कपड़े, आभूषण, किताबें, म्यूजिक सिस्टम या फिर सोने चांदी के सिक्के आदि तोहफे में दे सकते हैं। ये चीजें उपहार में देने से भाई बहन के रिश्ते में मजबूती आती है।
- रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को उपहार में शिक्षा की सामग्री, जैसे कोई डायरी, पैन, मोबाइल या लैपटॉप आदि चीजें दे सकते हैं। ज्योतिष में बुध को बहनों का कारक माना गया है। ऐसे में शिक्षा से संबंधित चीजें देना शुभ रहेगा।