अभी-अभी

19 आइएएस अफसरों का तबादला, भोपाल कलेक्टर लवानिया को हटाया

-राज्य सरकार ने किया फेरबदल, कई जिलों के कलेक्टर बदले

भोपाल. राज्य सरकार ने सोमवार शाम 19 आइएएस की तबादला सूची जारी की। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवनिया को मप्र जल निगम का एमडी बनाया गया है, वहीं मुख्यमंत्री के अपर सचिव कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल का कलेक्टर बनाया है। सरकार ने रीवा, शाजापुर, मंडला, झाबुआ, नीमच और दमोह के कलेक्टरों को भी बदला है। गौरतलब है कि कई अधिकारियों को जिलों में तीन साल या इससे अधिक का समय हो चुका था और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये फेरबदल किया गया है।
किस अफसर को कहां भेजा
अधिकारी—– वर्तमान पदस्थापना— नई पदस्थापना
अविनाश लवानिया—-कलेक्टर, भोपाल— एमडी, मप्र जल निगम
सूफिया फारुकी वली—सीईओ, रोजगार गारंटी—अपर सचिव मप्र
कौशलेंद्र विक्रम सिंह—-अपर सचिव, मप्र—- कलेक्टर भोपाल
मनोज पुष्प—– कलेक्टर, रीवा—–उप सचिव, मप्र शासन
दिनेश जैन—- कलेक्टरर शाजापुर—कलेक्टर, नीमच
प्रतिभा पाल—–आयुक्त, इंदौर नगर निगम—कलेक्टर रीवा
हर्षिका सिंह—-कलेक्टर, झाबुआ—अपर आयुक्त, वाणिज्यकर
मयंक अग्रवाल—कलेक्टर,नीमच—–कलेक्टर, दमोह
एस कृष्ण चेतन्य—कलेक्टर, दमोह—सीईओ, रोजगार गारंटी
किशोर सान्याल—-आयुक्त, नगर निगम ग्वालियर–कलेक्टर शाजापुर
तन्वी हुड्डा—-अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर–कलेक्टर झाबुआ
डॉ. सलोनी सिडाना–सीईओ, जबलपुर—कलेक्टर मंडला
हर्ष सिंह—सीईओ, जिला पंचायत सीहोर—आयुक्त नगर निगम, ग्वालियर
आशीष तिवारी—सीईओ, ग्वालियर—सीईओ, जिला पंचायत सीहोर
जयति सिंह—अपर कलेक्टर, ग्वालियर—सीईओ जिला पंयायत, जबलपुर
विवेक कुमार–सीईओ, जिपं बालाघाट–सीईओ, जिपं, ग्वालियर
हरसिमरनप्रीत सिंह कौर– उपसचिव, मप्र—सीईओ आगर मालवा
अक्षत जैन—एसडीएम महू—-एसडीएम राजनगर, जिला छतरपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *