भाजपा विधायक के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कमरे में मिले मृत
-केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे थे मोनू पटेल
नरसिंहपुर. मप्र सरकार के पूर्व मंत्री और नरसिंहपुर के भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के इकलौते पुत्र मोनू पटेल की रविवार को संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। मोनू केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे थे। जानकारी के मुताबिक मोनू पटेल (34) रविवार सुबह गोटेगांव स्थित निवास पर पहुंचा था और सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। जब शाम तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसे देखने गए। आवाज दी, पर कोई गतिविधि नहीं हुई। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो मोनू बिस्तर पर पड़ा था। उसे तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पिटाई के मामले में भेजा था जेल
मोनू पटेल का उसकी पत्नी से विवाद फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। कुछ दिन पहले दलित युवक की पिटाई के मामले में मोनू को जेल भेजा गया था। वह जमानत पर बाहर था। जानकारी के मुताबिक ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक से मोनू की मौत हुई है।