त्योहारों पर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा चाक-चौबंद और असमाजिक तत्वों पर करें कार्रवाई
-डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एडीजी, आइजी, डीआइजी समेत पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश
भोपाल. आगामी त्योहारों होली-रंगपंचमी और शब-ए-बरात पर प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दिए हैं। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के आला अधिकारियों मसलन एडीजी, आइजी, डीआइजी और सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीजीपी सक्सेना ने कहा कि आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें तैयार रहना है। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस बार होली और रंगपंचमी के दौरान शब ए-बरात का भी आयोजन है। ऐसे में सांप्रदायिक सोहार्द बना रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीजीपी ने कहा कि आवश्यकतानुसार जिलों को अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया है। पुलिस अधीक्षक पुलिस बल की तैनाती संवेदनशील स्थलों पर कराएं। बैठक में एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार और आइजी लॉ एंड ऑर्डर संजय तिवारी मौजूद रहे।
सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य विभागों से करें समन्वय
डीजीपी सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि होलिक दहन पर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। नागरिकों को भी समझाइश दें कि बिजली के खंभों, तारों या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थों के आसपास होलिका दहन ना करें। पंचायतों, नगरीय निकायों, स्वास्थ्य विभाग से भी समन्वय करें और फायरब्रिगेड एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश
-त्योहारों के दौरान महिलाओं से किसी भी तरह की अभद्रता की घटना न हो। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
-धार्मिक स्थलों के आसपास से गुजरने वाले जुलूसों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
-अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही शराब दुकानें शासन द्वारा तय समय पर बंद हों।
-डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं। असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए।
-सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाए। अप्रिय घटनाओं और अफवाह की सूचना सोशल मीडिया से मिलने पर इसका गंभीरता से निराकरण करें।