अभी-अभी

एनआइए की मप्र में छापेमारी: रतलाम में सूफा आतंकियों और उनकी संपत्तियों की तलाश

-राजस्थान के निम्बाहेड़ा से पकड़े गए थे तीन आतंकी, जयपुर को दहलाने की थी साजिश

रतलाम। एनआइए ने मंगलवार को मप्र के रतलाम में छापेमारी की। टीम ने तीन साल पहले मप्र और राजस्थान की सीमा निम्बाहेड़ा से पकड़े गए सूफा आतंकियों और इनके पास से बरामद हुए विस्फोटक के मामले में कार्रवाई की है। गौरतलब है कि 30 मार्च 2020 को राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले के निम्हाहेड़ा से राजस्थान पुलिस ने जुबेर पठान, सैफुल्लाह और अलतमश खान को एक कार से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी इसे जयपुर ले जा रहे थे। इससे जयपुर में बस विस्फोट जैसी आतंकी कार्रवाई की जानी थी। आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद मास्टरमाइंड इमरान समेत चार आरोपियों को रतलाम से पकड़ा गया था। इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों इमरान, युनूस, और फिरोज की तलाश में एनआइए अधिकारी रतलाम आए थे। मामले की गंभीरतार को देखते हुए एनआइए ने पिछले साल ये केस अपने हाथ में लिया था। एनआइए ने इस मामले में चार्जशीट पेश की है, जिसमें सूफा आतंकियों की जेहादी गतिविधियों का जिक्र करते हुए इन्हें देशविरोधी गतिविधियों में संलग्न बताया था।
रतलाम से सूफा आतंकियों का कनेक्शन
जयपुर को दहलाने की कोशिश करने में जुटे इन आतंकियों का कनेक्शन रतलाम से है। एनआइए ने इस मामले में 11 को आरोपी बनाया है। इनमें से दस मप्र के रतलाम के रहने वाले हैं। ये आतंकी पहले भी जेहादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सूफा आतंकी संगठन बनाकर ये आइएसआइएस की जेहादी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। इमरान खान, अमरीन खान, अमरीन खान, मोहम्मद अमीन पटेल, सैफुल्लाह खान, अल्तमश खान, जुबेर खान, मजहर खान, फिरोज खान, मोहम्मद युनूस, इमरान खान रतलाम के निवासी हैं। आरोपी आकिफ अतीक ठाणे महाराष्ट्र का रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *