अभी-अभी
इंदौर से गुजरात के सूरत और राजकोट मिलेगी सीधी उड़ान, एक जुलाई से शुभारंभ
-इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट की घोषणा की
इंदौर. इंदौर के रहवासियों को अब गुजरात के सूरत और राजकोट तक के लिए एक जुलाई से सीधी फ्लाइट सेवा की सुविधा मिलेगी। निजी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ये फ्लाइट शुरू कर रही है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि फिलहाल इंदौर से अहमदाबाद की ही सीधी फ्लाइट मिलती है। अब इंदौर गुजरात के सूरत और राजकोट से जुड़ सकेगा। इससे कारोबारियों को खासा फायदा होगा। कंपनी के अनुसार इंदौर से राजकोट के लिए फ्लाइट सुबह 6.30 बजे जाएगी। सूरत के लिए फ्लाइट का समय दोपहर 2.25 बजे है।